रजत जयन्ती समारोह
सादर नमस्ते जी
आपको सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जन्मजयन्ती, 150वां आर्यसमाज स्थापना दिवस तथा गुरुकुलीय प्रणाली को क्रियान्वित रूप प्रदान करने वाले स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती के 100 वें बलिदान दिवस के पावन संयोग को चिरस्थायी बनाते हुए श्रीमद् दयानन्द-वेदार्ष महाविद्यालय-न्यास, 119 गौतमनगर, नई दिल्ली-49 द्वारा सञ्चालित शाखा नं.-3 श्रीमद् दयानन्द आर्ष ज्योतिर्मठ गुरुकुल, पौन्धा, देहरादून (उत्तराखण्ड) अपने स्थापना के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस अवसर पर ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी, पञ्चमी एवं षष्ठी विक्रम संवत् 2082, सृष्टिसंवत् 1,96,08,53,126 तदनुसार दिनाङ्क 30, 31 मई एवं 1 जून 2025 (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) को अत्यन्त हर्षोल्लास साथ भव्य एवं दिव्य रजत जयन्ती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर चतुर्वेद ब्रह्मपारायण महायज्ञ, वानप्रस्थ-संन्यास दीक्षा, आर्षसेवाव्रती व याज्ञिक सम्मान, गुरुकुलीय शास्त्रीय परीक्षा प्रतिस्पर्धा, आत्मचिन्तन एवं स्वाध्याय शिविर आदि मुख्य आकर्षण के साथ विभिन्न सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। समस्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर धर्मलाभ उठायें।
इस अवसर पर वीतराग संन्यासिवृन्द, विद्वद्वरेण्य, आर्षशिक्षासम्पोषक आचार्यगण, गुरुकुलशिक्षासंवर्धक आर्यश्रेष्ठी जन, प्रतिष्ठित समाजसेवी, जनचिन्तक राजनेता, आर्यभजनोपदेशक, ऋषि मिशनरी आदि पधार रहे हैं, जिनके धर्मनिष्ठ, सद्विचारसंवर्धक, समसामयिक, आन्दोलक एवं आत्मानन्द को तृप्त करने वाले उपदेशों से लाभान्वित हो सकेंगे। आपके आवास-निवास आदि का समुचित प्रबन्धन गुरुकुल परिवार की ओर से रहेगा। आप सभी से विनम्र अनुग्रह है कि अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ उठायें।
आवागमनव्यवस्था- देहरादून रेलवे स्टेशन एवं बसस्टेण्ड (I.S.B.T.) से प्रेमनगर आर्यसमाज मन्दिर पहुँच कर गुरुकुल आगमन हेतु दूरभाष (0135-4514206,9079600568, 7017579268, 8077617231) पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रेमनगर से गुरुकुल तक वाहन की व्यवस्था की गयी है।
आपके आवास-निवास एवं भोजनादि की समुचित व्यवस्था आर्यसज्जनों के सहयोग से गुरुकुल परिसर में ही रहेगी। वेदविद्या, संस्कृत भाषा एवं भारतीय संस्कृक्ति के प्रचार-प्रसार, ऋषि लङ्गर, गो-रक्षार्थ तथा ब्रह्मचारियों के निर्माण में अन्न-धन का सहयोग कर पुण्य के भागी बनें। न्यास को दिया गया दान आयकर की धारा 80 G के अन्तर्गत आयकर मुक्त है।
गुरुकुल पौंधा देहरादून लोकेशन-
https://maps.app.goo.gl/AETPKaPzLXHN3NhZ6
गुरुकुल पौंधा देहरादून यूट्यूब चैनल-
https://youtube.com/@gurukulpondhadehradun?si=g4AgvbDR2rFBY-7E
https://youtube.com/@gurukulpondhadehradun?si=g4AgvbDR2rFBY-7E
सम्पर्क सूत्र–
9868855155, 9079600568, 7017579268, 8077617231
वेबसाइट – www.smdnyas.com
निवेदक
स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती (संस्थापक)
आचार्य डॉ. धनंजय (आचार्य)