राज्यस्तरीय शास्त्रीय प्रतिस्पर्धा में गुरुकुल पौन्धा देहरादून के विद्यार्थियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन
केन्द्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की राज्यस्तरीय शास्त्रीय प्रतिस्पर्धा रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग में 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2022 तक आयोजित हुई। इस प्रतिस्पर्धा में उत्तराखण्ड के अनेक संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, गुरुकुलों ने प्रतिभाग किया। इस राज्यस्तरीय शास्त्रीय प्रतिस्पर्धा में श्रीमद् दयानन्द आर्ष ज्योतिर्मठ गुरुकुल पौन्धा देहरादून के 11 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। काव्यकण्ठपाठ प्रतिस्पर्धा में देवव्रत ने प्रथम, अष्टाध्यायीकण्ठपाठप्रतिस्पर्धा में पीयूष आर्य ने प्रथम, अक्षरश्लोकी प्रतिस्पर्धा में ऋतेश आर्य ने प्रथम, धर्मशास्त्रभाषण प्रतिस्पर्धा में भानु प्रताप आर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांख्ययोगभाषण प्रतिस्पर्धा में भरत प्रताप आर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अक्षरश्लोकी प्रतिस्पर्धा में देवव्रत आर्य ने द्वितीय तथा अंशुल आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वेदभाष्यभाषण प्रतिस्पर्धा में विश्वमित्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अरुण आर्य ने धातुरुपकण्ठपाठ प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अष्टाध्यायी कण्ठपाठ प्रतिस्पर्धा में सक्षम आर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी राष्ट्रिय स्तर की प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतिस्पर्धा वाराणसी में आयोजित हो रही है। इस प्रतिस्पर्धा की तैयारी गुरुकुल के सुयोग्य स्नातक डॉ. शिव कुमार जी एवं आचार्य यज्ञवीर जी ने करायी। विजयी विद्यार्थियों को संस्था-संस्थापक पूज्य स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी ने आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर गुरुकुल के आचार्य डॉ. धनंजय जी एवं आचार्य चन्द्रभूषण जी ने शुभकामनायें प्रदान की।
